शनिवार, 25 सितंबर 2010

५००० साल पुराणी मूर्ती.


यह ब्रिटिश नेशनल museum में रखी मिश्र से लायी एक मूर्ती है। यह ५००० साल पुराणी है, सिन्धु घाटी कि सभ्यता के समकालीन। मगर इस काल कि मिली भारतीय कलाकृति बहुत छोटी और कला कि द्दृष्टि से पिछड़ई लगती है।
इन को देख कर लगता है कि क्यों प्राचीन सभ्यताओं के वैभव में मिश्र का कोई सानी नहीं है.

4 टिप्‍पणियां:

  1. मनुष्य की उत्पत्ति अफ्रीका में हुई। सिंधु घाटी या अन्य स्थलों पर पहुँचने में समय लगा होगा। मिश्र में मानव सभ्यता जल्दी विकसित हुई।

    जवाब देंहटाएं
  2. काफी पुरानी मूर्ती के बारे में बढ़िया जानकारी दी है ....

    जवाब देंहटाएं
  3. मिस्त्र और मेसोपोटामिया का अपना इतिहास है , वहाँ की बहुत सारी कथायें हमारे पुराणोँ मे मौज़ूद हैं । कृपया यह ब्लॉग देखें - पुरातत्ववेत्ता - http://sharadkokas.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं